खरसावां (प्रतिनिधि) शुक्रवार को कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार खरसावां पहुंचे. जहां उन्होंने आगामी 1 जनवरी 2023 को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई मंत्रियों एवं विधायकों के शहीदों के मजार पर आने के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं शहीद स्मारक समिति द्वारा किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया.


इस दौरान उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एसडीपीओ सरायकेला हरविंदर सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
निरीक्षण के क्रम में आरसीडी गेस्ट हाउस, हेलीपेड, सेफ हाउस, पार्किंग, शहीद पार्क, चांदनी चौक एवं जनसभा हेतु किए जा रहे तैयारियों का स्थल निरिक्षण कर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं आम जनों के सहूलियत को देखते हुए आवागमन, पार्किंग, पेयजल, शौचालय एवं सहायता केंद्र जैसे महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने, शहीद पार्क एवं गेस्ट हाउस की सफाई, सभी साइनेज बोर्ड कल तक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं समिति के सदस्य आपसी तालमेल स्थापित करते हुए शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलवा सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, अंचलाधिकारी राजनगर धनंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी आरसीडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी माइनिंग इरिगेशन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता एवं अन्य उपस्थित रहे.
