चक्रधरपुर: मुख्यमंत्री शनिवार को कोल्हान दौरे पर थे. जहां सरायकेला के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की. दूसरी ओर कोल्हान जिला मुख्यालय के चक्रधरपुर अनुमंडल में अपराधियों ने खूनी खेल खेलते हुए गिरिराज सेना के संरक्षक सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी कमल देव गिरी की बम मारकर हत्या कर दी.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर समूचा कोल्हान अलर्ट मोड पर था. मुख्यमंत्री के जाते ही अपराधियों ने शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे कमलदेव गिरी पर बम से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद चक्रधरपुर की जनता आक्रोशित हो उठी और सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
बताया जाता है कि कमलदेव गिरी अपने एक साथी शंकर नामक युवक के साथ भारत भवन चौक पर खड़े थे. इसी दौरान पैदल चलते हुए तीन युवक आए और कमल देव गिरी पर पीछे से एक युवक ने अचानक बम से हमला कर दिया. बम कमल देव गिरी के सर पर जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद कमल देव को तुरंत ही आसपास मौजूद लोगों की मदद से रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पाकर भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक समेत बड़ी संख्या में कमल देव के समर्थक रेलवे अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है. वहीं आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur