सरायकेला: सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा के समीप रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत तीनो युवको के शव का सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों की आंखे नम थी. मृतक जितराय टुडू के बड़े भाई बलदेव टुडू ने बताया कि जितराय गम्हरिया के टीजीएस कंपनी में काम करता था. रविवार को वह ए शिफ्ट की ड्युटी करते हुए दोपहर 12 बजे घर लौटा था. दूसरा मृतक लाल सुरेन जितराय की बुआ का लड़का था, जबकि तीसरा टिंकू बास्के जितराय के साथ कंपनी में काम करता था. टिंकू के पिता ने बताया इसकी शादी दो साल पहले हुई थी जिसका एक साल का एक लड़का भी है. घटना के वक्त तीनों बाईक से कांड्रा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में कोलाबीरा के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गया जिसमे तीनो की दर्दनाक मौत हो गई. इधर तीनो मृतक के परिजनो ने ट्रक चालक के विरुद्व मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है, कि ट्रक चालक अनियंत्रित व तेज गति से वाहन चला रहा था जिसको लेकर उक्त घटना घटी.
तीनों की फाइल तस्वीर
जितराय टुडू
लाल सुरेन
टिंकू बास्के