सरायकेला: सरायकेला- टाटा मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा के पास रविवार शाम लगभग 7 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए तीनों युवक की पहचान हो गई है. तीनों फुटबॉल खिलाड़ी थे और सरमाली में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर यामाहा मोटरसाइकिल संख्या JH05 CT- 4213 पर सवार होकर लौट रहे थे.
इसी दौरान कोलाबीरा में निर्माणाधीन कंपनी के पास शाम के करीब 7 बजे 10 चक्का ट्रक संख्या JH01CL- 5389 की चपेट में आ गए. जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों की पहचान कोलाबीरा के केंदुडीह निवासी 28 वर्षीय जीतराय टुडू, राजनगर के टिंकु टुडू व बिकानी के लेदम सोरेन के रुप में की गयी है.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों के चीथड़ों को बेलचा से चुनवाकर बोरे में भरवाया और सदर अस्पताल भिजवाया, घटना बेहद ही दर्दनाक और विभत्स था. जानकारी हो कि सरायकेला थाना अंतर्गत तीनों युवक बाइक के से टकराकर गिर गए और ट्रक ने उन्हें कुछ दूरी तक घसीट दिया, जिससे दो युवको के शव बुरी तरह कुचलकर चिथड़े- चिथड़े हो गए, जबकि एक युवक का शव कुछ पहचान आ सका.
उधर घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही, जहां थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने अपने सहकर्मियों के साथ करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य कराया.