कोडरमा : कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा पंचायत स्थित लधबेदवा आरामुर्गो गांव में बीती रात चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया और पैसे, जेवर व अन्य सामान उड़ा ले गये. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने नये हथकड़े अपनाये. चोरों ने 11 केवी बिजली तार में साड़ी की रस्सी बनाकर फेंका और शॉर्ट सर्किट कराकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप और भय का माहौल है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र राणा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच चल रही है. जल्द चोरी की घटना में शामिल लोगों पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने छट्ठू भुइयां के घर से 40000 नगद व जेवर, रोहित भुइयां के घर से 20000 नगद, धनेश्वर रविदास के घर से 40000 हजार, जेवर, घर में रखे सामान और दुकान का सामान, रामजन्म भुइयां के घर से चावल, साड़ी, चांदी का पायल और 1500 रुपये, भुवनेश्वर राणा के घर से पीतल के बर्तन व जेवर, बसंती देवी के घर से 10000 नगद व घर में रखे सामान और रामदेव रविदास के घर से बकरा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये.
