कोडरमा: आरपीएफ ने आपरेशन नार्कोस के तहत पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद किया है. बता दें कि आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार आरपीएफ जवानों के साथ कोडरमा स्टेशन व कोडरमा स्टेशन पर रुकने वाले ट्रेन में प्रतिबंधित सामानों के परिवहन के रोकथाम के लिए निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर 12801 अप पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का आगमन हुआ. जिसके दिव्यांग बोगी के बाथरूम के दरवाजे के पास से संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग देखा गया और जब उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पुछताछ की गई तो किसी भी यात्री ने उस बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया गया.
जिसके बाद वहीं पर यात्रियों के बीच बैग को जब खोल कर देखा गया तो उसमें दो प्लास्टिक में रखा हुआ गांजा का पैकेट पाया गया. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बरामद पिठ्ठु बैग को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा लाया गया. जहां दंडाधिकारी की मैजूदगी में बरामद गांजा के दोनों पैकेट का वजन किया गया. जिसका वजन लगभग 6 किलो पाया गया. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 60 हजार रुपए बताई हैं. उन्होंने बताया कि बरामद गांजे को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया.