कोडरमा : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 14 स्टाफ क्वार्टर में चोरों ने एक साथ हाथ साफ कर दिया. चोरों ने इन क्वार्टरों से नकद समेत करोड़ों रुपयों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सिर्फ उन क्वार्टर को निशाना बनाया जिनमे रहने वाले स्टाफ या तो नाइट ड्यूटी पर गए हुए थे या फिर किसी कारणवश अपने क्वार्टर से बाहर थे. चोर दरवाजे पर लगा ताला और लॉक तोड़कर घर में दाखिल हुए और घर में रखे अलमारी, लॉकर, ड्रावर और दीवान पलंग में रखें सामानों को इधर-उधर बिखेर दिया और सिर्फ कैश और जेवरात लेकर फरार हो गए. हालांकि, एक घर पर लगे सीसीटीवी में चोरों की गतिविधि कैद हो गई है.
चोरों ने प्लांट के बाउंड्री पर एक सुरंग बनाई और फिर प्लांट परिसर में दाखिल हो गए. यहां से चोर सोलर प्लांट होते हुए क्वार्टर की कर पहुंचे. इसके बाद बंद पड़े क्वार्टरों को निशाना बनाया. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए कई दिनों तक रेकी की होगी जिस कारण उन्हें यह जानकारी थी कि कौन सा क्वार्टर बंद है और कौन सा नही.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सुबह उनकी नींद खुली तब उन्होंने पाया कि क्वार्टर का दरवाजा खुला है और अंदर समान बिखरा पड़ा है जिसके बाद इसकी जानकारी संबंधित मालिकों को दी गई. चोरों ने एक ऐसे घर को भी निशाना बनाया जहां शादी होनी थी.