कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत गगरेसिंगा में बीती रात एक युवती के अपहरण के प्रयास का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार गिरिडीह का रहने वाला मनोज सिन्हा अपनी भाभी की बहन का अपहरण कर शादी करने की नियत से गगरेसिंघा गांव देशी कट्टा और चिल्ली स्प्रे लेकर अपने 5 साथियों के साथ आया था. लेकिन, वह युवती का अपहरण करने में सफल नहीं हो सका. जब वह अपने साथियो के साथ लौटने लगा इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने नाकेबंदी कर स्कॉर्पियो से भाग रहे अपराधियो को धर दबोचा. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो रेड चिल्ली स्प्रे की बोतल भी बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि एक तरफा प्रेम में आरोपी मनोज कुमार सिन्हा अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर हथियार के बल पर लड़की का अपहरण कर शादी करना चाह रहा था. लेकिन, पुलिस ने वाहन समेत आरोपियो को पकड़ लिया.