कोडरमा : कोडरमा-गया रेल खंड के गझंडी स्टेशन पोल संख्या 403/28 (1-2) के निकट नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शनिवार अहले सुबह 4:30 की है. लोको पायलट की पहचान पंकज कुमार सिंह बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार लोको पायलट पंकज सिंह ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की रात 9:45 बजे एक लाइट इंजन लेकर देर रात 1:00 बजे गझंडी पहुंचे थे.
वहां से वे कृपा गए थे और पुणे लौटकर 3:30 बजे गजनदी में लाइट इंजन को खड़ा कर रेल पटरी के रास्ते जा रहे थे इसी क्रम में वे ट्रेन की चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंचे जीआरपी तथा आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गझंडी शाखा सचिव वीवी सिंह, उपाध्यक्ष सह लोको पायलट अजय कुमार, संजीव नयन, अजीत कुमार, प्रेम कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.
शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों की मौजूदगी में पैतृक आवास मुंगेर भेजा गया. उनके असामायिक निधन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन वीबी सिंह सहित सहायक चालक मुकेश कुमार राहुल कुमार सिंह ट्रैकमैन संतोष राय विनय कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है.