कोडरमा: डीपीएस परसाबाद का इस साल रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा. कक्षा नर्सरी से 9 वीं तक के बच्चों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. लागभग सभी बच्चे प्रमोट हुए हैं. होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में बढ़िया रहा है. बच्चों के अभिभावकों में अपने बच्चों के बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर खुशी देखी गई.
बता दें कि सत्र 2023- 24 का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इसमें सभी छात्र- छात्राओं ने पिछली बार की तुलना में बेहतर अंक हासिल किए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार ने छात्र-छात्राओं के परफॉर्मेंस पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हॉस्टल के बच्चों का रिजल्ट बढ़िया रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी स्कूल के छात्र- छात्राएं बढ़िया अंक हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के पठन- पाठन को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं बच्चों को अच्छी तालीम दे रहे हैं, उसी का परिणाम है कि आज स्कूल के बच्चे बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. प्रमोट हुए बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के सफलता पर खुशी जाहिर किया.