कोडरमा: जिले के जयनगर थाना अंतर्गत रघुनियाडीह गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के निमाडीह निवासी अबूतल्हा अंसारी के रूप में की गई है. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक सड़क पर पैदल जा रहा था इसी बीच पतथलकुदवा की ओर से आ रहे एक बालू से लदा ट्रैक्टर ने पहले उसे टक्कर मारी उसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उक्त युवक के ऊपर पलट गया. जिससे युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर इस मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जयनगर- डोमचांच मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर सीओ एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. इधर मृतक के पिता द्वारा जयनगर थाने में आवेदन देकर उक्त ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई एवं मुआवजा की मांग की गई है.
