जमशेदपुर के किन्नरों की मांग पर जिला प्रसाशन द्वारा मंगलवार को किन्नरों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया. जहां किन्नर समाज को कोरोनरोधी वैक्सीन लगाया गया.
जमशेदपुर के आईटीडीए भवन में बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोगों ने पहुंचकर कोविड का टीका लिया. गौरतलब है, कि विगत दिनों किन्नर समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा था. जहां उन्होंने कोरोनरोधी वैक्सीन दिए जाने की मांग की थी , जिसपर जिले के उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए इनके लिए अलग से वैक्सीन देने की व्यवस्था करायी. वहीं किन्नर समाज के लोगों ने इसके लिए जिले के उपायुक्त का धन्यवाद दिया और टीकाकरण को वर्तमान समय के लिए अहम बताया. वहीं जिले के उपायुक्त ने इस मौके पर खुद उपस्थित होकर पूरे किन्नर समुदाय को वैक्सीन लेने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने किन्नर समुदाय के अन्य मांग जिसमे अलग से सामुदायिक भवन, इनके लिए आवास, राशन कार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध आनेवाले दिनों में उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
Exploring world