विज्ञापन
जमशदेपुर की सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी एनजीओ द्वारा बर्मामाइंस के सिद्धू कानू बस्ती में रहने वाले किन्नरों के बीच सूखे आनाज व सब्जियां मुहैया कराया गया. आपको बता दें वैश्विक महामारी के दौर में शहर के किन्नरों की हालत बहुत ही खराब है. बीते 22 अप्रैल से पूरे राज्य में मिनी लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में इन किन्नरों के लिए रोजी रोटी कमाना बहुत मुश्किल हो रहा है. क्योंकि रेल परिचालन भी बंद है. इन किन्नरों द्वारा ट्रेन और चौक चौराहों पर मांग कर अपना गुजर-बसर किया जाता है. इस दौरान कोरोना के गाइडलाइन का पालन किया गया. मौजूद सभी किन्नौरो ने संस्था का आभार जताया.
विज्ञापन