खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों व विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया ने शनिवार को संयुक्त रूप से पुरूनिया हाई स्कूल में 6 अतिरिक्त कमरे का भवन निर्माण व चुडयू में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.


विज्ञापन
बता दें कि विधायक की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि ने योजनाओं का शिलान्यास किया है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, विद्यालय के प्राचार्य विजय उरांव, महिला मोर्चा प्रखण्ड सचिव रायमुनी कांडेयांग, पांडु बोदरा, ग्रामीण मुंडा दुना बोदरा, डिम्बू तियू, जयसिंह बोदरा, विनोद बोदरा, बबलू बोदरा, सुनिल तियू , बाबूराम तियू, विरेन्द्र जामुदा, मरकुश लेंयागी, कोना पुरती और काफी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.

विज्ञापन