खरसावां: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कोल्हान वन प्रमंडल द्वारा बासाकुटी में 74 वां वन महोत्सव- 2023 का आयोजन किया गया. वन महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, डीएफओ अभिषेक भूषण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संर्देश दिया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि प्राकृति है तो हम है, प्राकृति हमारी आस्था है. पर्यावरण है तो हम हैं, हमारा अस्तित्व एवं प्रकृति पर्यावरण से जुड़ा है. इस संसार में कोई भी जीवित है तो कारण पर्यावरण है. पर्यावरण की एक बड़ी चुनौती आज हमारे सामने इसलिए है कि पर्यावरण के ऊपर नये दृष्टिकोण अपनाकर के कई चीजों को खोया है उसे प्राप्त कैसे करेंगे. उन्होने कहा कि जंगल की लगातार वनों का ह्रास हो रहा है. जनसंख्या बढ़ रही है, लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हमारा पर्यावरण है.
वहीं श्री होनहागा ने कहा कि आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण की समस्या से जूझ रहा है. स्वस्थ जीवन का संबंध जितना अच्छे खान- पान, शुद्व आचार- विचार एवं जीवन मूल्यों से है, उतना ही स्वच्छ पर्यावरण एवं प्रकृति से भी है. उन्होने कहा कि किसी भी समाज के विकास का तीन स्तंभ होता है. पहला स्तंभ आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना, दूसरा सामाजिक विकास तथा तीसरा स्तंभ स्वच्छ पर्यावरण. स्वच्छ पर्यावरण के लिए वन विभाग कार्यरत होता है. इसको पूरा करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है.
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, मुखिया धर्मेंद्र बोदरा, डीएफओ अभिषेक भूषण, रेंजर अखिलेश कुमार त्रिपाठी, वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत, ग्रामीण मुंडा सोमा कांडेयंग, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया, बिस सूत्री उपाध्यक्ष राहुल गोप, किसान मित्र बिरसा तियु, प्रमुख प्रतिनिधि अमित होनहागा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.