खूंटपानी/ Ajay mahto प्रखंड के दोपाई पंचायत अंतर्गत बाच्चोमहातु में एकजुट संस्था व समाज के लोगों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय संगठन सचिव सह खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सिद्धार्थ पाड़ेया शामिल हुए.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस समाज एकता का प्रतीक बनाने के लिए मनाया जाता है. आदिवासी अपने समाज, अपने परंपरा, अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए मुख्य रूप से मनाया जाता है. प्रमुख ने सभी ग्रामीणों को अपने समाज को बचाए रखने के लिए अपील किया. आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को और सशक्त बनाने के लिए आज 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था. आज का यह दिन दुनिया भर के करीब 90 से अधिक देशों में निवास करने वाले जनजाति आदिवासियों को समर्पित है, जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों और अस्तित्व के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है. यह दिन हमारे योगदान और उनके अधिकारों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. मौके पर एकजुट संस्था के सभी सदस्य गण मौजूद थे.