खूंटपानी: बासाहातु फुटबॉल मैदान में एस्पायर संस्था की ओर से बाल अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला लर्निंग कोऑर्डिनेटर उपेंद्र दंडसेना, प्रखंड समन्वयक क्रांति कुमारी, बड़ाचिरू पंचायत के मुखिया नारायण बानरा, दोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा मौजूद थे.
कार्यक्रम में बच्चों के अधिकार को कैसे सुनिश्चित किया जाए, इस पर चर्चा की गई. शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बच्चों को उसका अधिकार मिले इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हम बच्चों से कम नहीं करवाएंगे और बाल विवाह पर रोक लगाएंगे. बच्चों से बाल श्रम करवाने से बच्चों की शिक्षा नहीं हो पाती है. बाल विवाह पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है. वहीं जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि 18 साल के बाद ही लड़की का विवाह करें. उन्होंने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों से बाल श्रम ना करवाएं. सभी बच्चों को स्कूल भेजें. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को जरूर विद्यालय भेजें. घर में काम ना कराये. मौके पर प्रखंड लर्निंग कोऑर्डिनेटर रूपेश सरकार, दर्शन हाईबुरू, मुकेश सामंत, लालसिंह गोप, दुम्बी हाईबुरु, मुक्ता जोंकों,सतारी होनहागा आदि उपस्थित थे.