खूंटपानी/ Ajay Kumar खरसावां विधानसभा से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद विधायक दशरथ गागराई का क्षेत्र में स्वागत का दौर जारी है. शनिवार को भी खूंटपानी प्रखंड के पण्ड्राशाली में इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्तओं ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान नव निर्वाचित विधायक दशरथ गागराई का इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
विजय जुलूस पाण्ड्राशाली ओपी से लेकर झामुमो कार्यालय परिसर तक पहुंची. इस दौरान झामुमो और इंडिया गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इस दौरान जगह- जगह नवनिर्वाचित विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समर्थकों के अनुरोध पर नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई एवं उनकी पत्नी बासंती गागराई ने भी डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया. विजय जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर- गुलाल उड़ाकर विधायक को हैट्रिक जीत की बधाई दी. साथ ही जगह- जगह कार्यकर्ताओं ने लड्डू का वितरण कर खुशी जाहिर की. इस दौरान जोरदार आतिशबाजियों से पूरा इलाका गूंज उठा.
वहीं विधायक दशरथ गागराई ने अपना बहुमूल्य वोट देकर चुनाव जितानेवाली जनता के प्रति आभार प्रकट किया. इस विजय जुलूस में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, रजनी बानरा, राहुल गोप, जयसिंह पुरती, जयश्री बानरा, सतीश पुरती, रायमुनि कांडेयांग, अशोक मुंडारी, राहुल बानरा, ज्योति बोदरा, सुदराय पाड़ेया, अगसतरी मेलगांडी, कालिया जामुदा, मुनि पाड़ेया आदि नेता- कार्यकर्ता शामिल थे.