खूंटपानी : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया में बुधवार को प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने पुलवामा के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले से हमारे देश के वीर जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंख छलक आई थी. हालांकि भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके शहीदों का बदला ले लिया था.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आज भले ही प्यार का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन पुलवामा के शहीदों को हम भूल नहीं सकते. मौके पर मनकी चन्दन होनहागा, राजकुमार पान, आईतुम होनहागा, कुंवर होनहागा, सायोब होनहागा, राजा होनहागा, बिरेन पान, बसु केसरी पान समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन