खूंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बड़ाचीरू पंचायत भवन में एस्पायर संस्था व बड़ाचीरू सीई आरसी कमिटी द्वारा समुदाय को सहयोग और तकनिकी शिक्षा से जोड़ने के पहल को लेकर बड़ाचीरू पंचायत भवन में सामुदायिक शिक्षण संसाधन केंद्र का उद्धघाटन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशिक्षु प्रभारी आइएस राजलक्ष्मी मौजूद रही. अतिथियों ने फिता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया.


इस दौरान सिद्धार्थ होनहागा ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और शिक्षा पर विशेष बाल देते हुए कहा कि बच्चों कों बेहतर शिक्षा मिलना ही चाहिए. इसके लिए हम सभी कों मिलकर कार्य करना होगा. साथ ही उन्होंने सामाजिक बुराइयों के विषय में बताते हुए कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों के साथ हो रहे घटनाएं और नशापन जैसे समस्याओ कों हमें जड़ से मिटाना हैं. इससे पूर्व आरबीसी केन्द्र बांयका के बालिकाओं के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के बारे में नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ताकि हमारे समाज के हर लोगों तक इसका संदेश पहुंचाना चाहिए,ताकि महिलाओं के ऊपर हो रहे शोषण खत्म हो जाना चाहिए.हमारे समाज में महिलाओं को मान सम्मान मिलना चाहिए.
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने क्षेत्रीय भाषा के गानों पर सामुहिक रूप से नृत्य किया. मौके पर पूर्व मुखिया राम चन्द्र गोप,बिरसा तियू,रूपेश सरकार,दर्शन सिंह हाईबुरू,नरेन्द्र बानरा,लालसिंह गोप समेत प्रखंड के मुंडा,मानकी, महिला समूह,आंगनबाडी दीदियों,विद्यालय के बच्चें आदि उपस्थित थे.
