खुंटपानी: प्रखंड के भोया स्कूल परिसर में शनिवार को 63 वां प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा व प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि इस क्षेत्र की प्रतिभाएं जिले का नाम रोशन करेगी.
वहीं प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि फुटबॉल खेल विश्व का लोकप्रिय खेल है. फुटबॉल खेल से खिलाड़ी का मानसिक संतुलन स्वस्थ रहता है. फुटबॉल खेल से कैरियर और शिक्षा पर भी फोकस करने की बात कही. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता रही उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरगुंडी, उपविजेता रही उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोया, बालिका वर्ग में विजेता रही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बदेया, उपविजेता रही. एकलव्य बालिका विद्यालय तोरसिंदूरी के सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर बीपीओ राकेश खालको, बीइइओ समीर सतपति, बीआरसी कृष्ण चंद्र डांगिल, प्रधान अध्यापक मोहन सिंह कुंटिया, अर्जुन पूर्ति, आनंद कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित थे.