खूंटपानी: प्रखंड के बिंज हॉर्टिकल्चर कॉलेज परिसर में आयोजित 22 दिवसीय इंट्रा कॉलेज स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2023 संपन्न हो गई. इस इंट्रा कॉलेज स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे बिंज हॉर्टिकल्चर कॉलेज के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के क्रिकेट, कैरम, फुटबॉल, बॉल बॉल थ्रो एवं
वॉलीबॉल के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम वर्ष के खिलाड़ियों सह टीम ऑल ओवर चैंपियन रही.
इंट्रा कॉलेज स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इंट्रा कॉलेज स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ ए रब्बानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री रब्बानी ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का बड़ा महत्त्व है. इससे बच्चों में शारीरिक विकास के साथ- साथ मानसिक विकास होता है. बच्चों के विचारों में निखार आता है. बच्चों का खेल देखते हुए उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ इस मैदान से सुनहरे भविष्य के संकेत मिलने लगे हैं. खेल को आज के बच्चे कैरियर के रूप में भी अपनाने लगे हैं. शिक्षा के साथ ही खेल उतने ही आवश्यक है जितनी पढ़ाई. पढ़ाई के लिए हमेशा स्वस्थ मस्तिष्क चाहिए. स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अनिवार्य हैं. खेल समय की बर्बादी नहीं है. खेल एक अच्छा व्यायाम है. उन्होंने कहा कि जीवन स्वयं में एक खेल है. जिस प्रकार खेल में उतार- चढ़ाव आते हैं तथा हार- जीत होती है, ठीक उसी प्रकार जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं. खेल का खेलना हार- जीत से अधिक महत्त्वपूर्ण हैं.
स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के बालक भर के क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष टीम के खिलाड़ी विजेता रहे. गेंद फेंकना प्रतियोगिता मे द्वितीय वर्ष के पूनम हेरेंज प्रथम, तृतीय वर्ष के अमीषा कुजूर द्वितीय स्थान तथा ईशा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालक वर्ग के कैरम प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के सूरज पाल और तृतीय वर्ष के अमित कुमार विजेता बने. वहीं बालिका वर्ग के कैरम प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के प्रिया कुमारी व निशा आइंद विजेता बनी. जबकि फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की टीम विजेता रहा. इसके अन्य प्रतिस्पर्धा मे प्रथम वर्ष के नीलू कुमारी ने प्रथम, द्वितीय वर्ष की नेहाश्री द्वितीय एवं तृतीय
वर्ष अर्मीषा कुजूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस दौरान मुख्य रूप से एग्रीकल्चर कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ ए रब्बानी, खेल प्रभारी डॉ. अर्केन्दु घोष, खेल सचिव डॉ. अपूर्वा पाल, डॉ. अदिति गुहा चौधरी, डॉ. कोयल डे, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. सुदीप्त प्रधान, डॉ. सुशांत दत्ता, डॉ. शेखर साहू आदि उपस्थित थे.