खूंटपानी/ Ajay Mahato कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सह कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय तोरसिंदरी में मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापक एवं छात्राओं को मृदा स्वास्थ्य संग्रहण एवं मृदा विश्लेषण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
विज्ञापन
प्रशिक्षण आत्मा चाईबासा की प्रशिक्षिका गिता कुमारी व प्रिंस सिमोन कुंकल द्वारा दिया गया. इस प्रशिक्षण में मिट्टी जांच, मिट्टी नमूना संग्रहण व मिट्टी जांच स्थान के संबंध में जानकारी दी गई. वहीं मृदा विश्लेषण कार्ड का प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
विज्ञापन