खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के दोपाई पंचायत अंतर्गत टापकोचा गांव की एक महिला गंगा मुनी बोदरा को उसके घर में एक जहरीले सांप ने डंस लिया. आनन- फानन में महिला के पति चोकरो बोदरा ने बासाहातु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज कराया. महिला के पति ने झाड़- फूंक और ओझा- गुनी के चक्कर में न पड़कर पहले प्राथमिकता अस्पताल को दिया. जिससे समय रहते महिला की जान बच सकी.
वहीं प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को सूचना मिलते ही प्रमुख श्री होनहागा बासाहातु सीएचसी पहुंचे. और डॉक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर इलाज मरीज को किया जाए, ताकि उसकी जिंदगी बच सके. डॉक्टर ने मरीज को एंटी वेनम स्नेक बाइट डोज दे दिया है. मरीज फिलहाल खतरे से बाहर है. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा अधिकतर ग्रामीण सांप काटने से झाड़- फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिसमें मरीज की जान भी चल जाती है. उन्होंने ग्रामीणों को संदेश देते हुए कहा अगर किसी के साथ स्नेक बाईट की घटना घटती है, तो तुरंत अस्पताल लाने का उपाय करें, ओझा- गुनी, झाड़- फूंक के चक्कर में ना पड़े. बहुत से लोग ओझा- गुनी झाड़- फूंक के चक्कर में रह जाते हैं. जिससे मनुष्य की मृत्यु निश्चित है. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने जनता से अपील करते हुए कहा अगर किसी भी अनहोनी घटना घटती है तो अस्पताल ही जिंदगी का पहला रास्ता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur