खूंटपानी: प्रखंड के अंकोलकुटी में सर्पदंश से दस साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना रविवार सुबह 7:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सांप काटने के बाद परिजन
बच्ची को सदर अस्पताल चाईबासा ले गए. परंतु बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह सात बजे खूंटपानी के अंकोलकुटी गांव के निवासी चंद्रमोहन कुदादा की पुत्री गीता कुदादा (10) अपने घर पर खेल रही थी. इसी क्रम में विषैले सांप ने उसके पैर मे डस लिया. बच्ची को सांप के डसने के बाद बच्ची जोर- जोर से रोने और चिल्लाने लगी. बच्ची के चिल्लाने के बाद माता- पिता पहुंचे तो देखा सांप बिल मे जा घुसा. आनन- फानन मे माता- पिता ने पड़ोसियों के सहयोग से बच्ची को लेकर सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया. संभवत रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था. चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार में मातम छा गया.
इधर घटना की सूचना पाकर
खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह समाजसेवी सिद्धार्थ होनहागा ने बच्ची की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से अपील किया कि सर्प दंश से झाड़- फूंक के चक्कर में ना रहे तुरंत हॉस्पिटल लाने का प्रयास करें और डॉक्टर की सलाह ले. बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटना अत्याधिक हो रही है. बच्ची को प्रमुख श्री होनहागा की सलाह पर पोस्टमार्टम करा दिया गया है. और सरकार की योजना के तहत आपदा से सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया.