खरसावां/Ajay Kumar खूंटपानी प्रखंड के मुख्यालय परिसर में शनिवार को कृषि विभाग की ओर से संचालित एनएफएसएम राइस योजना 2024- 25 के तहत 25 किसानों के बीच चना, मसूर व गेहूं बीज का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी किसानों को शत- प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया.

विज्ञापन
इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि धान की खेती के बाद किसान अपने खेतों को खाली छोड़ देते हैं, जबकि सरकार किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सब्सिडी पर बीज दे रही है. किसान इसका लाभ लेकर बेहतर खेती करें. उन्होनें बताया कि डेमोस्ट्रेशन के लिए फिलहाल प्रत्येक किसान को चना, मसूर व गेहूं के बीज दिए जा रहे हैं. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रिंस साइमन कुंकल, किसान मित्र सिनू राम ईचागुटू, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन