खूंटपानी/ Jayant Pramanik
पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वधान में खूंटपानी प्रखंड के चार अलग- अलग मध्य विद्यालयों, आदर्श मध्य विद्यालय खूंटपानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुईडीह एवं राजकीय मध्य विद्यालय पूर्णियां में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि डॉ सीवी रमन ने रमन विज्ञान के क्षेत्र में जो खोज की थी, उसी की याद में हर साल विज्ञान दिवस मनाया जाता हैं.
विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय स्तर पर विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इस विज्ञान मेला में कबाड़ से जुगाड़ थीम आधारित मॉडल मनचाही बरसात, किसमें कितना हैं दम, जड़त्व का नियम, पेपर कप का टेलीफोन, हथेली में छेद, गुब्बारा गिलास का जादू, गुरुत्वहीन पानी, पेंसिल का संतुलन एवं बोतल में बादल मॉडल का प्रदर्शन छात्र- छात्रों द्वारा किया गया. वही स्कूली बच्चों ने मॉडल से संबंधित वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी भी दी. इस दौरान संस्था के सदस्यों के साथ- साथ बीपीओ, शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
इस संबंध में बीपीओ राजेश खलखो ने बताया कि किसी भी समाज व देश की उन्नति में सबसे बड़ा सहयोग विज्ञान का होता हैं. आज का विज्ञान कल का तकनीक हैं. उन्होंने छात्र- छात्राओं के मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि हमारे छात्र ही आने वाले सुनहरे भविष्य का आधार हैं. विज्ञान मेला में छात्रों द्वारा प्रदर्शित मॉडल विज्ञान उन्मुखीकरण का सबसे सार्थक कदम साबित होगा. इस कार्यक्रम में जिला लीडर श्रीकांत यादव, नूतन भेंगरा, प्रधानाध्यापिका मिथिला सिंकू, किशोर जामुदा, शीला कुमारी एवं सरिता पूर्ति आदि मौजूद थे.