खरसावां/ Ajay Kumar खूंटपानी प्रखंड के कुमार लोटा में दशहरा मेला के अवसर पर यंग राईजिंग क्लब की ओर से चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 84 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि राज बाकची, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, समाजसेवी बासंती गागराई, बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप शामिल हुए.
फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच काश ब्रदर्स व सरायकेला एफसी के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में सरायकेला एफसी को हराकर काश ब्रदर्स की टीम विजेता बनी. तीसरे स्थान पर आर एस, चौथे स्थान पर वाईआर एससी कुमार लोटा, पांचवें स्थान पर किंग आफ एस्ट्रोंग व छठे स्थान पर काली बिल्ली एफसी की टीम रही.
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देने की आवश्यकता है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में बेहतर खेल नीति बना कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, सकारी दोंगो, माधुरी हेम्ब्रम, हरिचरण कुम्हार, अशोक मुंडारी, जयसिंह पुरती, सतीश पुरती, बीर सिंह हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.