खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड अंतर्गत चुरूगुंई में लिटिल स्टार क्लब की ओर से चार दिवस के फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसवां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता में 64 टीमों के बीच आयोजित फाइनल मैच सनलाइट एफसी चक्रधरपुर व रंगा सपोर्टिंग दोलाडीह के बीच खेला गया.जिसमें 1- 0 गोल से चक्रधरपुर की टीम विजेता रही.
इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई ने फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहे चक्रधरपुर की टीम को 90 हजार व दोलाडीह की टीम को 60 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे उरांव ब्रदर्स की टीम को 25 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे एमएस ब्रदर्स की टीम को 25 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि पांचवें स्थान से लेकर आठवें स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के हित में लगातार कार्य कर रही है. सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही है. उन्होंने युवाओं से खेल के साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया. प्रतियोगिता में हार और जीत लगे रहता है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, समाजसेवी बासंती गागराई, कुचाई प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, सिंकदर जामुदा, करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय,अशोक मुंडारी, ज्योति बोदरा, रमेश जामुदा आदि उपस्थित थे.