खूंटपानी/ Ajay Mahato पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के रूईडीह में बानरा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह में रविवार को संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य यमुना तियू शामिल हुए.
पुरूष वर्ग में 48 टीमों के बीच आयोजित फाइनल मैच हिला देशाउली होरलोर व गपोश बाबा के बीच खेला गया, जिसमें 1- 0 गोल से होरलोर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 30 हजार एवं उपविजेता रहे गपोश बाबा एफसी की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि एवं एक- एक खस्सी देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे इंडियन एफसी की टीम को 10 हजार व खस्सी एवं चौथे स्थान पर रहे सुबोध एफसी की टीम को 12 हजार रुपए के साथ एक फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया, जबकि पांचवें स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इसके अलावा 40 प्लस का फाइनल मैच नाइन स्टार पाताहातु व विकास क्लब बाईहातु के बीच खेला गया. जिसमें पाताहातु की टीम विजेता रही. विजेता टीम पताहातु व उपविजेता रहे बाईहातु की टीम को एक- एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, बबलू गोडसेरा, राहुल बानरा, श्यामलाल तियू, गोनो बानरा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.