खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत+ 2 उच्च विद्यालय पुरूनिया में शुक्रवार को जिला प्रशासन और जिला परिवहन टीम की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. जिसमें बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया साथ ही बताया कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, जिसमें लोग सुरक्षित घर पहुंचे.
इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी लोग पूर्ण रूप से प्रयास करें. हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाएं कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. इस दौरान उपस्थित छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर ओपी प्रभारी मृणाल कुमार, विद्यालय के प्राचार्य विजय उरांव समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे.