खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत लोहरदा पंचायत के अरगुन्डी गांव के टोला इच्छासाई NH-75 से बासासाई मरांगापाड़ी तक 2.2 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त सड़क का निर्माण जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा(डीएमएफटी) मद से किया जाएगा.

इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर अब सड़क बनने जा रहा है. इसीलिए सड़क निर्माण में सभी ग्रामीण सहयोग करें. जिससे सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो सके. उन्होंने कहा कि अब हर गांव में पक्की सड़क बनाया जाएगा. विधानसभा क्षेत्र के हर गली, मोहल्ले, पहाड़ी क्षेत्र में बसोवास करने वाले लोगों को पक्की सड़क का लाभ मिलेगा.साथ ही कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. सड़क निर्माण में किसी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए और तीव्र गति से निर्माण कार्य किया जाना चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सकरी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, समाजसेवी बासंती गागराई, अजीत कांडेयांग, जयसिंह बोदरा, डिम्बु तियू, रजनी बानरा , रायमुनी कांडेयांग, हाथी हाईबुरू, हरिचरण कुम्हार, भगवान बानरा, सिंधू गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
