खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के बड़ा गुंटिया पंचायत अंतर्गत चेन्डेया गांव में रविवार को एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमे प्रखंड से संबंधित सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही ग्रामीण जनता को सीधा लाभ दिलाने का प्रयास किया गया.
इस दौरान आम सभा में पहुंचे प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. चेन्डेया जम्बुई काफी सूदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण पीएम आवास, सड़क, आंगनवाड़ी केन्द्र, पेंशन, कृषि योजना जैसे सरकारी योजनाओं से यहां के लोग वंचित हैं.
आंगबाड़ी की सुविधा नहीं होने के कारण यहां के छोटे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी हो रही है. वही बीडीओ धनंजय पाठक ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण जनता के बीच पहुंचने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोग सरकार की योजनाओं से वंचित ना रह पाए. पंचायत के मुखिया हरिचरण हेम्ब्रम ने कहा कि पंचायत स्तर में जितने भी समस्या हो, वे सीधा पंचायत भवन आ कर संपर्क करें. ऐसे में कोई परेशानी नहीं होगी. इस आमसभा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 40 लोगों का ईलाज किया गया. जहां उपचार के बाद सभी को दवा दी गई.
आम सभा में मनरेगा योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का भी विवरण किया गया. वहीं नेटवर्क समस्या व अन्य समस्याओं को लेकर खरसवां विस के पूर्व प्रत्याशी प्रेम कांडेयांग ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.