खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत बड़ागुंटिया पंचायत के कुन्दरूहातु एनएच 75 चाईबासा- चक्रधरपुर मुख्य मार्ग से डीका गोड़ा सुखराम जारिका के खेत तक लगभग 1100 मीटर लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने शनिवार को शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त सड़क का शिलान्यास राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम विभाग की ओर से किया जाएगा.

इस दौरान विधायक की पत्नी बासंती गागराई ने कहा कि उक्त गांव जाने के लिए पक्की सड़क नहीं होने के कारण गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग स्थानीय विधायक दशरथ गागराई से किया था, जो आज पूरा हो गया है. सड़क का निर्माण होने से गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रेंगो पुरती, सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, बबलू गोडसोरा, पंचायत के मुखिया हरिचरण हेम्ब्रम, अशोक मुंडरी, कनीय अभियंता अर्जुन कुमार बाउरी, मनोज कुमार दास, बबलू कांडेयांग, ग्राम मुंडा दिनबंधु जारिका, रविंद्र तियू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
