खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत उलीराजाबासा पंचायत के बनाबींज में रविवार को जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने 400 फीट लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. उक्त योजना जिला परिषद पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा 15 वें वित्त आयोग के मद से किया जाएगा.

विज्ञापन
इस दौरान जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. इस सड़क की मांग ग्रामीण काफी दिनों से करते आ रहे हैं. जो अब पूरा हो गया है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, अजीत कांडेयांग, बिरसा तियू, बुधन सिंह हेम्ब्रम, अंतु हेम्ब्रम,किशन हेम्ब्रम, राजू तांती, आकाश हेम्ब्रम, सोनिया हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.

विज्ञापन