खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ गुरुवार से हो गई. उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा व जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने फीता काटकर किया.
इसके बाद प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा व जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने बढ़ते जनसंख्या के रोकथाम हेतु एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने कहा कि प्रत्येक दंपति को एक छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए. ताकि अपने बच्चों का सही से देखभाल हो सके. परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपाय नव दंपति के पास सुनिश्चित रूप से पहुंचे, ताकि बच्चों में देरी और बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके. साथ ही लोगों में जागरूकता लाया जाए.
इस दौरान तीन लाभुकों में नव दंपति किट का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलाया जाएगा. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश सिंह मुंडा, प्रखंड लेखा प्रबंधक, बिरसा तियू एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.