खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड सभागार खूंटपानी में धान अधिप्राप्ति को लेकर गुरुवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय पाठक ने किया. बैठक में लैम्पस में हो रही धान अधिप्राप्ति की कमी होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खेद प्रकट किया है.

उन्होंने कहा कि खूंटपानी लैम्पस और पुरूनिया लैम्पस का लक्ष्य 5 हजार क्विंटल रखा गया है. लेकिन दोनों लैम्पस का अभी तक धान अधिप्राप्ति लगभग 612 क्विंटल हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसान मित्रों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार- प्रसार करते हुए किसानों को लैम्पस के माध्यम से धान बेचने के लिए प्रेरित करें, ताकि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा हो सके. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पंकज हाईबुरू, एटीएम भानु प्रताप सिंह, प्रिंस साईमन कुंकल, भोला चौधरी, जनसेवक, आरएसआई समेत प्रखंड के किसान मित्र उपस्थित थे.
