खुंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपनी प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनके आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है. जिसे बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें तथा पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत कर सकें.
उन्होंने बताया कि खेत में धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है उससे जो अवशेष पराली बचता है उसे जलाना नहीं है इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की कमजोर होती है. किसान उसे खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर परिवर्तन के अनुसार खेती करने की किसानों को सलाह दी.वही जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही है.उन्होंने अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.मौके पर जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,कृषक सलाहकार बिरसा तियू,एटीएम अलका सुरीन,भानु प्रताप,प्रिया ज्योति हेम्ब्रम, बामेया चोड़ा,पांडु बोदरा, राहुल बानरा आदि उपस्थित थे.