खूंटपानी: प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के खिलाफ उप प्रमुख सरिता दोगो द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड कार्यालय में मजिस्ट्रेट सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो की अध्यक्षता में बैठक किया गया.
प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा पर प्रखंड उप प्रमुख सरिता दोंगो ने अविश्वास प्रस्ताव रखा. उप प्रमुख ने प्रखंड प्रमुख पर योजनाओं की जानकारी नहीं देने के आरोप लगाया. जिसपर प्रमुख श्री होनहागा ने कहा सभी पंचायत समितियों को जानकारी दिया जाता है. मुझपर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है.
प्रखंड में राजनीति हो रही है. कुर्सी का खेल है. प्रखंड प्रमुख का कहना है कि पंचायत समितियों को धोखा से हस्ताक्षर कराया गया है. पंचायत समिति द्वारा गलत आरोप भी लगाया जा रहा था. जो पंचायत समिति धोखा से हस्ताक्षर किए थे. वे प्रमुख के पक्ष में ही रहना चाहते है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रखंड प्रमुख अपनी कुर्सी बचा सकते है या नही. वैसे पंचायती राज विभाग के नियम के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव एक साल के पहले नही लाया जा सकता है. प्रमुख का कार्यकाल एक साल भी पूरा नही हुआ है. अब न्यायालय फैसला करेगी.
नियम के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग द्वारा सभी पंचायत समितियों को पूछा गया. वीडियो रिकॉर्डिंग को जिला अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा और करवाई होगी. इस दौरान विभिन्न पचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.