खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोया में झारखंड शिक्षा परियोजना से 2300 फीट चार दीवारी का निर्माण होगा. गुरुवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया.
इस दौरान विद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने 9 सूत्री मांगों का विधायक को एक पत्र सौंपा है. वहीं विधायक ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. विधायक दशरथ गागराई ने हर्ष जताते हुए कहा कि विद्यालय के चार दीवारी निर्माण से विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. साथ ही चारदीवारी निर्माण से विद्यालय परिसर में बच्चे सुरक्षित रहेंगे. वही विद्यालय के स्वरूप में भी बदलाव आएगा. विधायक ने बताया कि सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. पहले भी बहुत से सड़क, चार दिवारी से लेकर अन्य विकास कार्य कराए गए हैं. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियु, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, समाजसेवी बासंती गागराई, शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता शिवेंद्र लाल, सहायक अभियंता कौशल कुमार, अशोक मुंडारी, संवेदक इबरार अहमद, जयसिंह पूर्ति, दिनेश ईचागुटु, अर्जुन हेम्ब्रम, हाथी हाईबुरू आदि उपस्थित थे.