खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के बासाहातु सीएचसी में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया से सुरक्षा की शपथ ली. सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने बताया कि गर्मी के मौसम में मच्छरों की संख्या अचानक बढ़ जाती है. इससे कई संक्रामक बीमारियां फैलती है. समय पर इलाज न मिलने पर यह बीमारी जानलेवा हो सकती है. इसी कारण हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है.


प्रभारी श्री महतो ने कहा मलेरिया के लक्षण दिखते ही नजदीकी अस्पताल में खून की जांच करवानी चाहिए. समय पर उपचार मिलने से मरीज तीन दिन में बेहतर महसूस करने लगता है. इस बीमारी में लापरवाही जान के लिए खतरनाक हो सकती है. साथ ही पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया. मौके पर बीपीएम प्रकाश मुंडा, बसंत श्यामल, डाॅ पुष्पा, डॉ ज्योति, एलटी शशि प्रतिमा लकड़ा, तुरी पुरती आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
