खूंटपानी/ Ajay Mahato पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी एकलव्य मॉडल प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय तोरसिंदरी में विद्यालय की प्रचार्य गीतांजलि पान के नेतृत्व में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. इस दौरान विद्यालय स्तर पर बच्चों के लिए कई सारे गतिविधियों का आयोजन किया गया.
इसके तहत 16 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता,17 को पोस्टर मेकिंग व पेंटिंग प्रतियोगिता, 18 को बिरसा मुंडा से संबंधित कविता पाठ प्रतियोगिता, 20 को क्विज प्रतियोगिता, 21 को जनजातीय लोक कथा, 22 को ब्लॉग निर्माण प्रतियोगिता, 23 को जागरूकता आधारित कार्यक्रम, 24 को पोषण वाटिका का अयोजन, 25 को नुक्कड़ नाटक एवं 26 नवंबर को जनजातीय संस्कृति आधारित प्रदर्शनी एवं व्यंजन प्रदर्शनी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य शशिभूषण मल्लिक ठाकुर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे.