खूंटपानी Report By Ajay Kumar प्रखंड के बासाहातु में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था एस्पायर की ओर से आयोजित की गयी थी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं कों उनके अधिकारों से अवगत करना, समाज में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें सशक्त करना था.
मंच पर उपस्थित अथितियों और बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. जिसके बाद संस्था का परिचय, बालिका दिवस के उद्देश्य कों संस्था के सदस्य द्वारा साझा किया गया. मंच पर उपस्थित खूंटपानी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावक जनप्रतिनिधियों, मुंडा, मानकी, महिला समूह कोंबालिका दिवस की बधाई दी गयी और कार्यक्रम में स्वागत किया गया. जिसके बाद उनके द्वारा बालिका दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला गया. साथ ही बालिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए समाज में बालिकाओं की स्थिति को कैसे बेहतर कर सकते हैं, बालिकाओं कों कैसे आगे ला सकते हैं और बाल विवाह, बालश्रम और पलायन के मुद्दों को निष्क्रिय कर सकते हैं इस पर अपने विचार व्यक्त किये.
मौके पर जिला परिषद सदस्य यमुना तियु , जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच उपाध्यक्ष सह समाजसेवी बिरसा तियु, सीता बानरा, दुर्गा चरण पाड़ेया, सोमनाथ पुरती, रुपेश सरकार, सपना पात्रो, क्रांति कुमारी, सतारी होनहागा, लाल सिंह गोप, मुकेश कुमार समांत समेत बालक- बालिका एवं महिला- पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे.