खूंटपानी Report By Ajay Kumar मंगलवार को खूंटपानी प्रखंड सभागार में मंगलवार को रवि कर्मशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू व बीडीओ अर्नब मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस कार्यक्रम में कृषकों को फसल उत्पादन, जैविक खाद, कृषि यंत्रों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है, इसे बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें तथा पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत कर सकें. प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्णव मिश्रा ने कृषकों को सुझाव दिया कि वह अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराने, शत- प्रतिशत भूमि का कृषि कार्यों में उपयोग करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच से खेती व खेतों में कमी के अनुसार खाद देने पर कृषि उत्पादकता में वृद्धि संभव है. इस मौके पर राहुल गोप, दुर्गा चरण पाड़ेया, कांडे तियू, पंकज हाईबुरु, भानु प्रताप सिंह तथा किसान मित्र उपस्थित थे.