खूंटपानी Report By Ajay Kumar प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बादेया की छात्राओं द्वारा विगत कई महीनों से “हो” वारंग क्षिति लिपि में पढ़ाई को लेकर शिक्षको से मांग कर रही थी. सोमवार को उनकी मांग पूरी हो गई.
बता दें कि बीते कुछ दिनों पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के प्रखंड महासचिव मनोज दास को छात्राओं द्वारा “हो” भाषा के शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई में हो रही समस्या से अवगत कराया था. वहीं मनोज दास ने इस मांग को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस कामगार यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष रेंगो पुरती से सहयोग हेतु विचार- विमर्श किया और दोनों ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए “हो महासभा” खरसावां को इस संबंध में लिखित सूचना दिया. इसके बाद हो महासभा की ओर से बादेया में “हो” वारंग क्षिति लिपि की पढ़ाई को लेकर सोमवार को शिक्षिका चांदमुनि बोदरा को पदस्थापित किया है. जिससे “हो” भाषा के शिक्षक की की मांग पूरी होने पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बादेया के छात्राओं में खुशी का माहौल है. छात्राओं ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो से विद्यालय में “हो” भाषा के शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई में काफी परेशानी होती थी. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीदीऊ हाईबुरु, रेंगो पुरती, सूरज सोय, सिद्धेश्वर कुददा, मनोज कुमार दास, आदि उपस्थित थे.