खरसावां/ Ajay Mahato विधानसभा अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड में खूंटी लोकसभा से प्रचंड जीत की खुशी में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विजय जुलूस निकाला. शनिवार सुबह से लेकर देर रात तक जुलूस में खूंटी के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा व खरसावां विधायक दशरथ गागराई के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. कुचाई से शुरू हुआ विजय जुलूस खरसावां गम्हरिया सरायकेला होते हुए देर शाम खूंटपानी पहुंचा. यहां पांड्राशाली चौक पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सांसद कालीचरण मुंडा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
सबसे पहले खूंटपानी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो ने नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा का बुके देकर अभिनंदन किया. इसके बाद विजय जुलूस पांड्राशाली चौक होते हुए साप्ताहिक बाजार पहुंचा. जिसमें डीजे की धुन पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी गीतों पर जमकर नृत्य किया. वही खुशी से सांसद कालीचरण मुंडा व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी थिरकते नजर आए. इस दौरान कालीचरण मुंडा ने कहा कि जिस उद्देश्य से खूंटी संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे चुना है, उसपर मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि खरसावां विधायक मेरे छोटे भाई के समान है. हम दोनों भाई मिलकर विकास के कार्यों को आगे बढ़ने का काम करेंगे. मौके पर काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर विधानसभा प्रभारी राज बागची, प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, प्रमेन्द्र मिश्रा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, विधायक की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, अशोक मुंडारी, अजीत कांडेयांग, राहुल गोप, सतीश पुरती, जयसिंह पुरती, रानी हेम्ब्रम, ज्योति बोदरा, पांडु बोदरा, सुदराय पाड़ेया, अर्जुन हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.