खूंटपानी/ Ajay Kumar शनिवार को खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के समस्याओं से अवगत हुए. वही ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली आदि समस्या को सांसद कालीचरण मुंडा के समक्ष रखा. इस दौरान सांसद ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.


ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड के एकलव्य विद्यालय में स्थानीय बच्चियों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. कई बच्चियों को प्रखंड से काफी दूर दूसरे जिला दुमका एकलव्य विद्यालय में भेजा जा रहा है. ऐसे में गरीब बच्चों के माता-पिता को इतना दूर आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी से मिलकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही. सांसद श्री मुंडा ने केयाडचालोम, चिरू, थोलको, बुनुमदा, गोंडाई, गोटाई,गाड़ाहातु, पुरूनिया, पाताहातु, पान्ड्राशाली, कुदाबेड़ा, अम्बराई, खूंटपानी आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राज बाकची, छोटराय किस्कु, रेंगो पुरती, सकारी दोगों, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, मानसिंह मुंडा, फागु मुंडा,कोंदो कुंभकार, सुमित महतो, अजित कांडेयांग, अशोक मुंडरी, राहुल गोप, बिरसा तियू, मोहन सिंह हेम्ब्रम, हरिचरण कुम्हार आदि मौजूद थे.
