खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी प्रखंड के गोंडई गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मुलभूत समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करने की अपील की. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हेमंत सरकार हर व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजना पहुचाने के लिए कार्य कर रही है. सरकार गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछडा, अति पिछडों के बेहतरी के लिए प्रसायरथ है. क्षेत्र के चहुंमूखी विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्व है. उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से सचेत है. गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. श्री गागराई ने लोगों को राज्य सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है. राज्य में यूनिवर्शल पेंशन योजना लागू कर दी गई है. इसके अलाव गरीबों के कल्याण कई योजना चलाई जा रही है. सरना स्थलों की घेराबंदी, गांव में जनजातीय भवन का निर्माण समेत सड़क, पुल पुलियों का निर्माण किया जा रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होने पर भी बल दिया. इस बैठक में मुखिया मनीष हाुईबुरू, गोविंद हेम्ब्रम, जयसिंह पुरती, मरकुश लेयागी, पांडु बोदरा, दुर्गा चरण पाडेया, ज्योति बोदरा, सबेरी दोराई, विनिता हाईबुरू, नागी सोय, हाथी हाईबुरू, किशोर होनहागा, वेरोनिका दोराई, छोटा सोय, श्याम होनहागा, राजु हाईबुरू, राउतु दोराई, चम्पाये दोराई, डिम्बू तियु, सजिश पुरती आदि ग्रामीण उपस्थित थे.