खूंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मानकी मुंडा भवन व सखी मंडप भोया का उद्घाटन फिता काटकर किया. इसके अलावा रूईडीह पंचायत अंतर्गत होरलोर के ट्रांसफार्मर चौक से ओवर ब्रिज तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मानकी मुंडा भवन सारी सुविधाएं से लैस होगा. देश के राष्ट्रपति सीधे तौर पर मानकी मुंडाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगी.
मानकी मुंडा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा सशक्त किया जा रहा है. परंपरागत ढंग से जब देश का संविधान बना उस संविधान के आधार पर जनजातीय और आदिवासी इलाके की व्यवस्था को हमेशा बनाएं रखा जाए.इस दृष्टि से संवैधानिक प्रावधान किया गया.पर वह व्यवस्था का सशक्त भूमि का सुनिश्चित किया जाना चाहिए जो लंबे अवधि में सुनिश्चित नहीं हो पाया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर प्रखंडों में एकलव्य मॉडल विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है.वही इन विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भी नियुक्ति की जा रही है.मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय महतो,सानो गोप,जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा,बीडीओ सुमित मिश्रा,सुदामा हाईबुरू,मंगता गोप,कोकिल केशरी,बिंदर दोराई समेत काफी संख्या में भाजपा एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.