खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के दोपाई पंचायत अंतर्गत आराहासा मैदान में झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से मागे मिलन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुए. उन्होंने भी ग्रामीणों के साथ सामूहिक नृत्य में हिस्सा लिया.

वहीं इस मागे मिलन समारोह में कई नृत्य मंडलियों ने हिस्सा लिया. जिसमें अच्छे प्रदर्शन करने वाले नृत्य मंडलियों को अतिथियों द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भाषा संस्कृति ही हमारी पहचान है, इसे बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति पूजक जनजाति समुदाय की सामूहिकता और समग्रता को दर्शाता है. विधायक श्री गागराई ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा बनाए रखने और एक दूसरे को सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मौके पर जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, दुर्गा चरण पाड़ेया, मोनिका बोयपाई,डिम्बु तियू, बबलू गोडसोरा, जयसिंह पुरती, ज्योति बोदरा, पांडु बोदरा, प्राण लेयांगी, कलिया जामुदा, गोलाराम गागराई, राम सोय, मुन्ना सोय, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, ज्योति बोदरा, जय सिंह बोदरा समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.
